पौड़ी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान,नामांकन 2 जुलाई से, मतगणना 31 जुलाई को, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां,,,।

पौड़ी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान,नामांकन 2 जुलाई से, मतगणना 31 जुलाई को, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां,,,।
Spread the love

पौड़ी/गढवाल उत्तराखंड *** राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड द्वारा पंचायत चुनाव-2025 के लिए संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पौड़ी जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, प्रधान पद, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के चुनाव दो चक्रों में कराने की घोषणा की है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

प्रथम चरण में खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा विकासखंड शामिल हैं। इन क्षेत्रों में नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक, जांच 7 व 9 जुलाई को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 व 11 जुलाई होगी और प्रतीक आवंटन 14 जुलाई को किया जायेगा। मतदान 24 जुलाई को होगा तथा मतगणना और परिणामों की घोषणा 31 जुलाई को की जायेगी। वहीं द्वितीय चरण में यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकासखंडों में चुनाव संपन्न होंगे। इन क्षेत्रों में भी नामांकन 2 जुलाई से 5 जुलाई तक, जांच 7 व 9 जुलाई को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 व 11 जुलाई होगी और प्रतीक आवंटन 18 जुलाई को होगा। 28 जुलाई को मतदान व मतगणना और परिणामों की घोषणा 31 जुलाई को की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के नामांकन पत्र संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र जिला मुख्यालय से प्राप्त होंगे। इनकी बिक्री 30 जून से 4 जुलाई तक कार्यालय समय में और 5 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक की जायेगी। उन्होंने निर्वाचन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये संबंधित निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने विकासखंड क्षेत्रों में सार्वजनिक सूचना जारी करें, जिसमें सभी पदों का आरक्षण विवरण भी सम्मिलित हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न करायी जाएंगी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *