कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते, अपने निज आवास पर योग अभ्यास किया,,,।



कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज 11वें विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती के दिशा निर्देश पर छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अपने निज आवास पर योग अभ्यास किया। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 20 स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में “योगा फॉर अर्थ एंड हेल्थ” दिए के साथ सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न योगासनों का संयुक्त अभ्यास किया। तत्पश्चात भूपेंद्र रावत ने स्वयं से भी छात्र-छात्राओं को योग का महत्व समझाते हुए हैं कहा कि प्रतिदिन योगाभ्यास के द्वारा विभिन्न बीमारियों को दूर किया जा सकता है आज योग से कई जटिल से जटिल बीमारियों का भी समाधान निकल चुका है। इस अवसर पर स्वयंसेवी सहित कार्यालय प्रमुख राकेश चमोली कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी प्रेम सिंह नेगी सच्चिदानंद आदि उपस्थित रहे।

