नव नियुक्त सीएमओ डॉ. शुक्ला ने कार्यभार संभाला, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को बताया प्राथमिकता,,,।

नव नियुक्त सीएमओ डॉ. शुक्ला ने कार्यभार संभाला, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को बताया प्राथमिकता,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** जनपद पौड़ी गढ़वाल के नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने आज औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया।

डॉ. शुक्ला ने कहा कि जनपद में चिकित्सा स्टाफ की स्थिति संतोषजनक है, किन्तु जहां आवश्यकता होगी, वहाँ तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अपरिहार्य कारण के कोई भी कार्मिक कार्यालय नहीं छोड़ेगा और संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि जनपद के हायर सेंटरों को सुविधासंपन्न बनाया जाएगा और सभी उपचार कार्य आवश्यकताओं के अनुरूप किए जाएंगे। उन्होंने चिकित्सकों को जेनेरिक दवाइयाँ लिखने के निर्देश दिए तथा कहा कि इन दवाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जनपद के सभी अस्पतालों में आवश्यक कर्मचारी संख्या सुनिश्चित की जाएगी और सभी प्रकार की जांच सुविधाओं हेतु मशीनों की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, ताकि मरीजों को बाहर भटकना न पड़े। जच्चा-बच्चा देखभाल, इमरजेंसी सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, और डायग्नोसिस प्रणाली में सुधार उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी और गंभीर रोगियों का इलाज उन्हीं के निकटतम अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाएगा। जन औषधि केंद्रों को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जाएगा तथा कर्मचारियों और मरीजों/तीमारदारों के बीच संवाद का अंतर भी कम किया जाएगा।

इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने सीएमओ का ध्यान पूर्व में अस्पतालों के पीपीपी मोड संचालन में आई दिक्कतों, आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज़ में देरी, जेनेरिक दवाओं की अनुपलब्धता, दवाएं बाहर से लिखे जाने, अस्पताल परिसर के आस पास गुलदार की चलकदमी और खुशियों की सवारी सेवा व 108 आपात सेवा में बाधाओं की ओर आकृष्ट किया।

डॉ. शुक्ला ने सभी बिंदुओं पर संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि जनपद के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

प्रेस वार्ता में एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *