कोटद्वार में मिले शव के पीछे निकला खौफनाक षड्यंत्र, संपत्ति विवाद और प्रेम-प्रसंग में हुई थी निर्मम हत्या,,,।

कोटद्वार में मिले शव के पीछे निकला खौफनाक षड्यंत्र, संपत्ति विवाद और प्रेम-प्रसंग में हुई थी निर्मम हत्या,,,।
Spread the love

पौड़ी पुलिस ने पति की हत्या कर शव फेंकने वाली दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को बिजनौर से किया गिरफ्तार

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** 05-06-2025 को चौकी दुगड्डा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास करवाये गये जिसके पश्चात शव की शिनाख्त उसके परिजनों के द्वारा रविन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामस्वरुप, निवासी -रजोकरी वसन्त कुन्ज साउथ नई दिल्ली के रुप मे की गई थी।

रविन्द्र कुमार का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने पर मृतक के भाई राजेश कुमार के द्वारा दिनांक-17.06.2025 को कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया गया कि मेरा भाई रविन्द्र कुमार वर्ष- 2007 मे अपने घर बसन्त कुन्ज साउथ नई दिल्ली से अपनी पत्नी आशा देवी से मनमुटाव के बाद हरिद्वार आकर रहने लगा। इसी दौरान मेरे भाई के सम्पर्क मे रीना सिन्धू नाम की एक लडकी आयी तथा वर्ष 2010-11 में रीना सिन्धु से मेरे भाई ने विवाह कर लिया। रविन्द्र कुमार अपना मुरादाबाद का मकान बेचना चाह रहा था किन्तु रीना मकान बेचने को राजी नही थी इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर मनमुटाव होता रहता था हमे शक है कि इसी मनमुटाव के चलते रीना सिन्धू नें अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हमारे भाई रविन्द्र कुमार की हत्या कर उसकी लाश को दुगड्डा कोटद्वार क्षेत्र के सडक किनारे जंगल में फेंक दी। इस प्रार्थना पत्र व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-161/2025 धारा-103(1),238 बीएनएस बनाम रीना सिन्धू पंजीकृत किया गया।

संदिग्ध हत्या की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्यों का संकलन कर हत्यारोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा कई सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया जिसमें दिनांक 05.06.2025 को एक संदिग्ध कार SUV 500 कोटद्वार के आस-पास आती व कुछ समय पश्चात वापस जाती दिखायी दी साथ ही घटना से सम्बन्धित अन्य ठोस साक्ष्यों का संकलन किया गया व फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी संकलन किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर रीना सिन्धू व उसके साथी पारितोष द्वारा ही रविन्द्र कुमार की हत्या करना पुख्ता पाया गया। पुलिस टीम कुशल पतारसी सुरागरसी व अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त दोनों अभियुक्तगणों को रीना सिन्धू व पारितोष कुमार को नगीना, जिला बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। है। रीना सिन्धू व पारितोष कुमार से पूछताछ की गई तो दोनों अभियुक्तगणों द्वारा रविन्द्र कुमार उपरोक्त की हत्या करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पूछताछ का विवरण
पूछताछ में रीना सिन्धू ने बताया कि मुरादाबाद में मेरे और रविन्द्र कुमार के नाम पर एक बड़ा मकान है जिसे रविन्द्र कुमार बेचना चाहता था क्योंकि रविन्द्र कुमार के उपर काफी कर्जा हो गया था व कोर्ट के एक आदेश में उन्हें कई लाख रुपये का जुर्माना भी भरना था लेकिन मैं मकान नही बेचना चाहती थी इसी बात को लेकर हम लोगों में आपस में झगडा होता रहता। इसी बीच परितोष कुमार नि0- नगीना, बिजनौर फिजियोथेरेपी कराने मेरे सेन्टर में आया करता था जिससे मुझे प्यार हो गया और हम दोनों के शारीरिक सम्बन्ध भी बन गये। मैने रविन्द्र कुमार को मारने का प्लान बनाया व परितोष से कहा कि हम रविन्द्र कुमार को जान से मार देते है फिर मैं भी चैन से रहूंगी मैं अपना मकान बेच कर तुम्हे 10 लाख रुपये दे दूंगी। दिनांक 31.06.2025 को मैने फोन से अपने पति रविन्द्र कुमार को नगीना परितोष के घर पर बुलाया और शराब पिलाकर पारितोष ने फावड़े से रविन्द्र की छाती व गले पर वार करके हत्या कर दी। फिर दोनों के द्वारा मृतक के शव को अपनी गाड़ी SUV 500 में डाल कर शव को पहले रामनगर की तरफ ले गए वहां मौका नहीं लगा उसके बाद शव को कोटद्वार की तरफ लाए सुबह होने पर डेडबॉडी को दुग्गड़ा के पास सड़क से नीचे फेंक दिया और भाग गए फिर अगले दिन गाड़ी को नोएडा चौराहे के पास खड़ी करके आ गया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *