कोटद्वार: जीएमओयू में 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, पुलिस ने पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों में एक महिला समेत कुल नौ किया गिरफ्तार,,,।

कोटद्वार: जीएमओयू में 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, पुलिस ने पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों में एक महिला समेत कुल नौ किया गिरफ्तार,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** 5 मार्च को कोटद्वार निवासी, हाल मैनेजर सचिव प्रधान गढवाल मोटर्स आनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार विजय पाल सिंह द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए एक शिकायती पत्र में उनके द्वारा बताया गया कि जीएमओयू के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट आदि नौ व्यक्तियों ने जीएमओयू के पैसों का भारी गबन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त जीएमओयू लिमिटेड में हुए पैसों के गबन की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर षडयत्र के तहत मृत व्यक्तियों, जीएमओयू, अन्य स्टेशन, पेट्रोल पम्पों में बिल्डिंग, कम्प्यूटर रिपैयर, मैन्टेनेन्स, दान-पूजा के नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन के नाम पर फर्नीचर रिपैयर, मैन्टेनेन्स के नाम पर, कम्पनी के अन्य स्टेशन पेट्रोल पम्प के नाम पर लाईट व वाटर चार्जेस के रुप में विविध खर्चा, अनुबन्धित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक अरेन्जमेन्ट के नाम पर कूटरचित बिल वाउचर्स तैयार किये गये। काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से कूटरचित प्रार्थना पत्र तैयार कर फर्जी भुगतान दर्शाया गया है। विवेचना में पाया कि अभियुक्त गण द्वारा वित्तीय 2023-2024 में 2,48.43,087/-00 रुपए, ( दो करोड, अड़तालीस लाख, तैतालीस हजार, सत्तासी रुपये) का गबन किया गया है। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्तगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. जीत सिंह पटवाल पुत्र स्व0 गिरधारी सिंह पटवाल निवासी सिताबपुर देवी रोड कोटद्वार हाल निवास मोटर नगर सिताबपुर कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल (पूर्व अध्यक्ष,संचालक जीएमओयू लिमिटेड)
  2. ऊषा सजवान पत्नी अमित सजवान निवासी सावित्री नगर पदमपुर सुखरो कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व जनरल मैनेजर जीएमओयू लिमिटेड)
  3. अश्वनी कुमार रावत पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह निवासी काशीरामपुर तल्ला कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व कैशियर जीएमओयू लिमिटेड)
  4. मंजीत सैनी पुत्र सीता राम सैनी निवासी बालासौड सैनी कालोनी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (सहायक लेखाधिकारी जीएमओयू लिमिटेड)
  5. अशोक कुमार पुत्र स्व0 लीलानन्द निवासी ग्राम हल्दूखाता तल्ला,पोस्ट कलालघाटी, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी (चैकिंग सैक्शन में बाबू)
  6. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी ग्राम खनगड,पोस्ट फतेहपुर,थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (कैशियर सहायक)
  7. राजेश चन्द्र बुडाकोटी पुत्र दिवाकर दत्त निवासी नजदीक,जूनियर हाई स्कूल पदमपुर सुखरौ कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवालं (प्रधान कार्यालय का कार्यवाहक कैशियर)
  8. वीरेन्द्र खन्तवाल पुत्र स्व0 सच्चिदानन्द खंतवाल निवासी बालासौड , कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ( पेट्रोल सैक्शन क्लर्क)
  9. राकेश मोहन त्यागी (लिपिक बिल सैक्शन) पुत्र हरि मोहन त्यागी निवासी हाल निवासी शिब्बू नगर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (लेखा लिपिक/बिल लिपिक)

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *