कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत स्थित गीता आश्रम में अधिकारियों की बैठक ली,,,।

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत स्थित गीता आश्रम में अधिकारियों की बैठक ली,,,।
Spread the love

यमकेश्वर/पौड़ी गढ़वाल *** जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कांवड़ यात्रा के दौरान नीलकंठ क्षेत्र के पैदल मार्गों, मोटर मार्गों पर लगे सभी स्टैंड पोस्ट व प्याऊ आदि को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिये। जबकि जल निगम के अधिकारियों को पम्पिंग मोटरों को चालू अवस्था मे रखने व बरसात के मटमैले पानी को फिल्टर करने के लिए तमाम व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिये।

वन विभाग के किसी उच्चाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र में वनक्षेत्र से होकर गुजरने वाले पैदल मार्गो पर आवश्यक फारेस्ट गार्ड्स की तैनाती के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारियों व नगर पंचायत जौंक के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नीलकंठ क्षेत्र सहित निकाय के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सीसीटीवी लगाए जाने वाले स्थलों का चिन्हीकरण कर सूची उपलब्ध करवाने, कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रखने, नीलकंठ सहित यमकेश्वर क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग का व्यवस्थित प्लान तैयार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों यह भी निर्देश दिये कि मोटर मार्गो पर लगने वाले खाने के लंगर से यातायात प्रभावित न हो, इस हेतु माइक्रो लेवल की प्लानिंग तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने सुनिश्चित करें।

उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि नीलकंठ क्षेत्र में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु अभी से सभी तैयारियां शुरू करें। उन्होंने नीलकंठ में पार्किंग टेंडर प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

साथ ही लोक निर्माण विभाग को गरुड़चट्टी-नीलकंठ मोटरमार्ग को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक मानव व मशीनी संसाधन की सूची तैयार करने के साथ-साथ नीलकंठ क्षेत्र में बैरिकेडिंग हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उरेडा विभाग के अधिकारी को नीलकंठ क्षेत्र व बागखाला से जाने वाले पैदल मार्ग पर सोलर लाइटें लगवाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष जौंक बिंदिया अग्रवाल, एएमए जिला पंचायत डॉ. सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल नंदिता अग्रवाल, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष मिश्रा, एआरटीओ शशि दुबे, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, नायब तहसीलदार वैभव जोशी, एसडीओ जल संस्थान देवकीनंदन जोशी, सहायक अभियंता लोनिवि अनुज चौहान, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *