कोटद्वार: सरेआम मारपीट कर दबंगई करना युवकों को पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने फौरन कर दी युवकों की गिरफ्तारी,,,।

घराट पुल कोटद्वार पर युवक को मारपीट कर घायल करने वाले 04 अभियुक्तों को कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा था वायरल।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** वादिनी संगीता चौधरी, निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि घराट रोड़ पुल कोटद्वार पर मेरे पुत्र आयुष चौधरी के साथ कुछ युवकों क्रमश: आयुष भट्ट, आयुष रावत, आयुष बिष्ट, शुभम डोबरियाल व जतिन के द्वारा मोटर साइकिल की चाबी से वार करने के अलावा मारपीट कर घायल कर दिया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-152-2025 धारा-115(2)/ 351(2)/352/191(2)/333 BNS बनाम आयुष भट्ट आदि पंजीकृत किया गया।
इसी घटना से सम्बन्धित मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, घटना के इस वीडियो का संज्ञान लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा इसे गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। जिसके अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.06.2025 को अभियुक्तगणों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ हे अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक पंकज तिवारी
- उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल
- मुख्य आरक्षी सुनील मालिक
- आरक्षी प्रेम सिंह