सतपुली: कल्याण शिवालिक इंफ्रा के गुंडो ने कर दी एक बेकसूर युवक की हत्या, स्थानीय युवकों ने किया NH जाम,,,।

सतपुली: कल्याण शिवालिक इंफ्रा के गुंडो ने कर दी एक बेकसूर युवक की हत्या, स्थानीय युवकों ने किया NH जाम,,,।
Spread the love

कल्याण शिवालिक इंफ्रा के गुंडो ने कर दी एक बेकसूर युवक की हत्या, अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने समय से पहले इन गुंडों पर की होती करवाई तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती

गुमखाल सतपुली/पौड़ी गढ़वाल *** राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के स्थित सतपुली गुमखाल मोटर मार्ग इन दिनों निर्माण कार्य एजेंसी कल्याण शिवालिक इंफ्रा द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कल्याण शिवालिक इंफ्रा के गुंडे अपनी मनमानी के चलते आम ग्रामीण और यात्रियों को काफी परेशान कर रहे हैं

वही बीती रात्रि लगभग दस बजे कल्याण शिवालिक इंफ्रा के गुंडो ने पोकलैंड मशीन से एक नौजवान की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगने लगे हैं!

मामला पौड़ी गढ़वाल की सतपुली का है जहां पर सुमन देवरानी गुमखाल से शादी की फोटोग्राफी करके अपने दोस्त के साथ सतपुली आ रहे थे तभी मल्ली सतपुली के नजदीक सड़क का कार्य चल रहा था, जहां सड़क को काफी देर तक जाम किया गया थावहीं जब सुमन देवरानी ने इसका विरोध किया कि हमें अपने घर जाना है और समय ज्यादा हो गया तो इसी बात को लेकर पोकलैंड ऑपरेटर और सुमन देवरानी की आपस में कहां सुनी हो गई जिसमें नशे में धुत्त ऑपरेटर ने सुमन देवरानी पर बॉकेट से वार कर दिया और उसके पेट में पोकलेन मशीन के बॉकेट से वार कर दिया जहां सुमन देवरानी की मौके पर ही मौत हो गई वही सुमन देवरानी के साथी अपनी जान बचाकर सतपुली थाना पहुंचा जहां पर उसने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी तभी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी पोकलैंड ऑपरेटर फरार हो चुका था,

वही आज स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया

वही कोटद्वार में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का घेराव कर न्याय की मांग की वही सुमन देवरानी की माता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या की गई है मुझे न्याय चाहिए और दोषियों को सख्त सजा होनी चाहिए

सुमन देवरानी की पत्नी पूजा देवरानी ने कहा कि जिसने भी मेरे पति की हत्या की उनको फांसी की सजा मिलनी चाहिए वही स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कल्याण शिवालिक इन्फ्रा द्वारा मृतक के परिवार को अभिलम्भ 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए

अब बड़ा सवाल है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इन गुडो पर कार्रवाई क्यों नहीं करता जबकि कई समय से इन गुंडो की शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलती रहती है वहीं जिले के जिला अधिकारी गंभीर आरोप लग रहे हैं,
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कास्तकारों को मुआवजा नहीं दिया तो पूरी रोड को कैसे काट दिया गया इसमें जिला प्रशासन की अहम भूमिका मानी जा रही है और जिला अधिकारी पर गंभीर आरोप लगने शुरू हो गए हैं आखिर बिना मुआवजा दिए सड़क कटिंग का कार्य कैसे किया गया कही कोई बड़ा घोटाला तो नहीं हो रहा

वही रात्रि मे मौके पर पहुँचे सतपुली नगर अध्यक्ष जितेंद चौहान का कहना हैं कि उक्त कम्पनी नियमों के तहत कार्य नहीं कर रही हैं साथ ही उन्होंने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की हैं

मौके पर पहुँचे CO पौड़ी ने कहा कि हत्यारे को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं जल्द हत्यारा पुलिस की गिरफ्त मे होगा

SDM लैंसडौन का कहना हैं कम्पनी पर जो भी आरोप लग रहे हैं उनकी जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *