कोटद्वार: श्री बालाजी मंदिर का बाइसवाँ वार्षिकोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरंम्भ हुआ,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** श्री बालाजी मंदिर के संथापक दिनेश अलवादी ने बताया कि मंदिर को फूलों से, लाइटओं से सजाया गया , श्री बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाया गया, भगवान के अन्य विग्रहों को सुंदर पोषक पहनाई गयी।
प्रथम दिवस में पंडित आचार्य ईष्टमोहन बहुगुणा के सानिध्य में पंच ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों से पूजा, पाठ एवं जाप किये गये जिसमे पंडित भास्कर बहुगुणा,पंडित विनोद खंतवाल, पंडित सुनील काला एवं पंडित गीता राम जुयाल द्वारा पूजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान कृष्ण कंसल रहे एवं बालाजी मन्दिर के मुख्य पुजारी जानकी प्रसाद द्विवेदी, मुकेश बलोदी, चंडी प्रसाद पंत एवं मंदिर समिति के अध्य्क्ष पवन जैन, सुशील भाटिया, अमन अग्रवाल, आदित्य, देवाशीष, रमेश कपरवाण, कुंज, मुकेश, रहे।