एसएचजी की महिलाओं को दिया गया “क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर” का प्रशिक्षण,,,।

एसएचजी की महिलाओं को दिया गया “क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर” का प्रशिक्षण,,,।
Spread the love

पौड़ी गढवाल/उत्तराखंड *** पौड़ी में शुक्रवार को महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी काश्तकार महिलाओं को “क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर” विषय पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के अनुरूप सतत और उन्नत कृषि तकनीकों से महिलाओं को सशक्त बनाना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामोत्थान परियोजना के ए०एम आजीविका एवं क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर के प्रशिक्षक श्री ध्यानी उनियाल और श्रीमती कीर्ति ने महिलाओं को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग, बाढ़ और अत्यधिक गर्मी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए कृषि पद्धतियों में किस प्रकार बदलाव लाया जा सकता है।

महिलाओं को वर्षा ऋतु में जल संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों के साथ-साथ ग्रीष्मकाल में सिंचाई की समस्याओं से निपटने के प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गयी। इसके अलावा कीटनाशकों के सुरक्षित प्रयोग, कीट नियंत्रण के उपाय तथा मौसम जनित कृषि जोखिमों को कम करने की तकनीकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया।

प्रशिक्षण सत्र में रैबार और साधना स्वायत्त सहकारिता ल्वाली के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष समेत स्वयं सहायता समूह की अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाया और भविष्य में इन जानकारियों को अपने खेतों में अपनाने की प्रतिबद्धता जतायी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *