कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर में “एक छात्र एक पौधा” एवं “एक पौधा मां के नाम” से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्येय संकल्प “एक छात्र एक पौधा” एवं “एक पौधा मां के नाम” से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 35 स्वयंसेवी छात्र एवं छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में औषधीय वृक्ष के रूप में तुलसी, एलोवेरा, पुदीना, आंवला, गिलोय, बहेड़ा, छायादार वृक्ष के रूप में अमलतास, जामुन एवं नीम , फलदार वृक्ष के रूप में आम, पपीता, अमरूद एवं नींबू आदि को विद्यालय परिसर में वृक्षारोपित कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत ने स्वयंसेवियों को आज के दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना ” एक पौधा मां के नाम” एवं विद्या भारती “एक पौधा एक छात्र” के ध्येय संकल्प के साथ इस कार्यक्रम को मना रहा है साथ ही हमारे द्वारा जितने अधिक वृक्ष एवं पौधों का रोपण किया जाएगा उतना ही अधिक वातावरण शुद्ध होगा। स्वयंसेवी सानिधि , शुभम काला, प्रियांशु बौठियाल एवं प्रियांशी रावत ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखें। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती के आग्रह पर ग्रीष्मअवकाश में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने घर पर ही वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण प्रमुख हरीश रावत, कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के परीक्षा प्रभारी रोहित बलोदी, कार्यालय प्रमुख राकेश चमोली, कर्मचारी प्रेम सिंह, सच्चिदानंद एवं स्वयंसेवी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।