जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 108 एम्बुलेंस सेवाओं का किया औचक निरीक्षण,,,।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 108 एम्बुलेंस सेवाओं का किया औचक निरीक्षण,,,।
Spread the love

आपात सेवाओं की सुलभता बनाये रखने के लिए निगरानी करें अधिकारी:डीएम


यमकेश्वर/उत्तराखंड *** यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम तोली निवासी कुलदीप पंवार की हाल ही में नीलकंठ क्षेत्र में दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। दुपहिया वाहन पार्किंग के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थर के कारण घायल हुए कुलदीप को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती गया था, जहां उनकी मृत्यु हो गयी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद की सभी तहसीलों में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के निर्देश जारी किये।

सोमवार रात्रि जिलाधिकारी ने यमकेश्वर क्षेत्र के बीनक स्थित 108 एम्बुलेंस स्टैण्डिंग प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एम्बुलेंस चालक व ईएमटी टीम मौके पर मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से 108 सेवा के संबंध में फीडबैक भी लिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में 108 के अन्य स्टैण्डिंग प्वाइंट्स – नीलकंठ, पीपलकोटी, यमकेश्वर और गेंडखाल में भी एम्बुलेंस सेवाएं सुचारू रूप से क्रियाशील पायी गयीं।
साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में कराये गये औचक निरीक्षणों में अधिकांश स्थानों पर 108 एम्बुलेंस या तो मौके पर उपलब्ध थीं या मरीज को चिकित्सालय पहुंचाने में निकली थीं। सम्बंधित अधिकारी के अनुसार, पैठाणी क्षेत्र की एम्बुलेंस मेंटेनेंस/सर्विस हेतु वर्कशॉप में होने के कारण उक्त क्षेत्र में पाबौ एवं खिर्सू क्षेत्र की एम्बुलेंस सेवा ली जा रही है। वहीं रिखणीखाल में तैनात दो में से एक एम्बुलेंस खराब है, जिसे जल्द ठीक करने की प्रक्रिया जारी है।

बीरोंखाल, बैजरों, रिखणीखाल, श्रीनगर, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, लैंसडौन, पोखड़ा, चाकीसैंण, थलीसैंण, खिर्सू, कोटद्वार व कोट क्षेत्रों में 108 सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध पायी गयीं।

निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात किसी भी चालक को नशे की हालत में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपात सेवाओं की सुलभता और विश्वसनीयता बनाए रखने हेतु नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *