जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन,,,।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन,,,।
Spread the love

पौड़ी गढवाल/उत्तराखंड *** राजकीय इंटर कॉलेज, थलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन अकरम अली, सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल द्वारा किया गया।

शिविर का शुभारंभ नालसा थीम “एक मुट्ठी आसमान” तथा “लोकपाल” पर आधारित शॉर्ट वीडियो के माध्यम से किया गया, जिसने प्रतिभागियों को विधिक सेवाओं एवं नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

शिविर में नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं योजना 2024, मानसिक बीमारी एवं बौद्धिक विकलांगता से ग्रसित व्यक्तियों हेतु विधिक सेवाएं योजना 2024, साइबर क्राइम की रोकथाम एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,यौन उत्पीड़न एवं उससे संबंधित कानूनी प्रावधान,नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, सालसा का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा नशीली दवाओं के दुष्परिणाम एवं उनके प्रति सतर्कता आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को "सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन", "बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड" एवं "बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड" जैसे महत्वपूर्ण अभियानों की जानकारी दी गई तथा निशुल्क विधिक सहायता धारा 12 के  प्रावधानों से अवगत कराया गया।

शिविर के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा “बाल विवाह” एवं “बाल श्रम” जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए एवं एक विशाल जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिससे आमजन को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सजग रहने का संदेश मिला।

इस अवसर पर असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ढोंडियाल, एडिशनल एसआई तनवीर अहमद, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *