कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की प्रथम शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,,।

कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की प्रथम शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज शैक्षणिक सत्र 2025- 26 की प्रथम शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत वेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती द्वारा छात्र-छात्राओं को वेश प्रतियोगिता का महत्व एवं इसके निमित दिशा निर्देश देने के साथ किया गया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में कक्षाओं के वर्गों के आधार पर छात्र छात्राओं का वेश मूल्यांकन किया गया ।

व्यक्तिगत वर्ग में कक्षा षष्ठ से धनिष्ठा पटेल, काव्यांश, अवनी , कक्षा सप्तम से रुद्रांश, आरव वर्मा, आयुषी बडोला, कक्षा अष्टम से रेयांश, कुनाल एवं राधिका , कक्षा नवम अ से पूजा सिंह, आस्था एवं अपर्णा (संयुक्त) , आरुषि सैनी एवं साक्षी कनोरिया(संयुक्त) , कक्षा नवम ब से अनन्या ध्यानी, साक्षी गुसाईं, खुशी भट्ट , कक्षा दशम अ से विभूति, सोनाक्षी , शिवानी एवं मानसी( संयुक्त) कक्षा दशम ब से सार्थक, सूरज एवं अभिनव,

कक्षा एकादश अ से श्रुति, सौरभ, आदर्श एकादश ब से कुमकुम, प्रीशा, अदिति अमवाल एवं प्रियांशी (संयुक्त) , एकादश स से प्रियंका , निहारिका एवं आयुषी , द्वादश अ से जसप्रीत, अनुष्का, राजित , द्वादश ब से छवि, अर्चना, अदिति ध्यानी एवं द्वादश स से पूर्णिमा राशि आयुष बिष्ट क्रमशः वर्गों में प्रथम द्वितीय तृतीय रहे । द्वितीय चरण में सब जूनियर वर्ग में रेयांश नेगी प्रथम, धनिष्ठा पटेल द्वितीय एवं रुद्रांश जदली तृतीय, जूनियर वर्ग में पूजा सिंह प्रथम, विभूति गौड़ द्वितीय, आस्था एवं अभिनव संयुक्त रूप से तृतीय , सीनियर वर्ग में प्रियंका अग्रवाल प्रथम, निहारिका बिष्ट एवं अदिति ध्यानी द्वितीय और अर्चना गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे ।

प्रतियोगिता संयोजक के रूप में सब जूनियर वर्ग में नंदिनी नैथानी, जूनियर वर्ग में रोहित बलोदी एवं सीनियर वर्ग में राजन शर्मा रहे। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, भूपेंद्र सिंह,मोहन सिंह, चंद्रप्रकाश,सुबोध ध्यानी, संगीता रावत सरोज नेगी, मधुबाला नौटियाल, संगीता कुकशाल, बिनीता बिष्ट एवं प्रेरणा शर्मा उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *