चौबट्टाखाल एकेश्वर इगासर कौथिग में गूंजे जागर और लोक गीत,,,।

चौबट्टाखाल एकेश्वर इगासर कौथिग में गूंजे जागर और लोक गीत,,,।
Spread the love

चौबट्टाखाल/उत्तराखंड ***दो गति बैशाख को लगने वाले एकेश्वर कौथिग के दो दिवसीय मेले के समापन दिवस में जागर गायिका हेमा नेगी कारासी एवं युवा लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
मेला समिति के सदस्यों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मनोकामना सिद्धपीठ एकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध जागर गायिका हेमा नेगी करासी और लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा अपनी भिन भिन प्रस्तुतियां दी गई। हेमा नेगी ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बद्री विशाल के स्तुति जागर से की । उसके बाद उन्होंने मां भगवती नंदा जागर, भोले शंकर की स्तुति गाई। दर्शक उनके आच्छरी जागर पर खूब झूमे और साथ ही उनके गीत गिर गेंदवा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत एकेश्वर महादेव की स्तुति भोले नाथ के भजन से की। इसके बाद उन्होंने हिट बिन्दुली धार बुग्याल, वख़ी मेरू गांr व, तू रेन्दी मा उच्चा पहाड़ मा गीत से मन मोहा। उनके चर्चित गीत मै पहाड़ू कु रैवासी ने कार्यक्रम में अलग ही समा बांध दिया। गीत संगीत पर नवीन नेगी अखिल मेंदोला ने पियानो, रोहित ने ढोलक, वीरेंद्र पवन ने ढोल दमाऊ पर साथ दिया। साथी कलाकार के रूप में दिगम्बर धीमान ओर प्रीति कोहली ,सचिन धीमान,मंच पर थे। अपने संबोधन भाषण में मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने मेले को सफल बनाने के लिए समस्त सहयोगकर्ताओं शासन प्रशासन तथा मीडियाकर्मियों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इग़ासर कौथिग समस्त चौंदकोट क्षेत्र की पहचान है। जिसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।
मेले के प्रथम दिवस में 40 ग्राम सभाओं के महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं का निर्णय आशीष नेगी, नरेश सुंदरियाल, सरिता जोशी, एवं मनोज भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी(कुट्टी भाई), ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती नेगी, संजय डबराल मिंटू, नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र चौहान, योग्मबर सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील रावत, प्रकाश जदली, पंकज पोखरियाल,सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *