सतपुली: उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा पलायन रोकने के लिए क्षेत्र में एक और सौगात दी,,,।

सतपुली/उत्तराखंड *** नयारघाटी सतपुली क्षेत्र के सफल उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान द्वारा पलायन रोकने के लिए क्षेत्र में एक और सौगात दी जा रही है। उन्होंने ग्राम मलेठी स्थित चौहान क्रेशर के समीप चौहान कंक्रीट ब्लाक उद्योग स्थापित किया है। जिसका संचालन उनके पौत्र कान्हा असवाल करेंगे। कल रविवार को एक सुक्ष्म रूप आयोजित उद्घाटन समारोह में ब्लाक उद्योग की हाई टैक्नीक मशीनों का विधिवत पूजा अर्चना के बाद मशीनों के इंजीनियरों के उपस्तिथि में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने मशीन का बटन दबाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली जितेंद्र सिंह चौहान सहित चौहान परिवार एवं सतपुली क्षेत्र के आसपास कहीं गणमान्य लोग मौजूद रहे है। इस शुभ ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने पचास श्रमिकों को टिफिन बॉक्स भी वितरण किए