वीकेंड और बैसाखी स्नान,हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, ट्रैफिक ने किया हलकान,,,।

वीकेंड और बैसाखी स्नान,हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, ट्रैफिक ने किया हलकान,,,।
Spread the love

हरिद्वार/उत्तराखंड ***प्रमुख स्नान पर्वों का शुभारंभ चैत्र पूर्णिमा शनिवार से गया था। आज पूर्णिमा स्नान के साथ ही एक महीने चलने वाला वैशाख स्नान भी प्रारंभ हो गया।

धर्मनगरी हरिद्वार में आज बैसाखी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हर की पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

धर्मनगरी हरिद्वार में बैशाख पर्व पर गंगा स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को जाम से फजीहत झेलनी पड़ी। शनिवार को सुबह से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद देहरादून, ऋषिकेश की ओर निकले। इससे हाईवे तो चोक हुआ ही धर्मनगरी की धमनियां कही जाने वाली गलियां और कूचे चौक व चौराहे भी जाम की चपेट में रहे। तेज धूप और गर्मी में यात्रियों को घंटों जाम झेलना पड़ा। सुह से शाम तक ही हालात रहे।

रविवार को सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार को आने वाले यात्रियों को जाम में फंसे रहना पड़ा। वहीं वक्त बीतने के साथ-साथ जाम आने जाने वाले हाईवे पर भी लगता गया। ज्वालापुर, गुरुकुल, ऋषिकुल, शंकराचार्य चौक, अलकनंदा से शांतिकुंज तक वाहनों का लंबा रेला लगा रहा।

गर्मी ने जाम की समस्या में फंसे यात्रियों के लिए और मुसीबत पैदा कर दी। साल के बड़े पहले गंगा स्नान और वीकेंड पर पूरे ट्रैफिक सिस्टम को धराशायी कर दिया। ट्रफिक पुलिस ने प्लान तो धरातल पर भी उतारा, लेकिन आने वाहन यात्रियों के सामाने सारा प्लान बौना साबित हो गया।

उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के साथ-साथ हरिद्वार के लोगों को अभी से आने वाले दिनों की चिंता सताने लगी है। चारधाम यात्रा शुरू भी नहीं हुआ है और पहले स्नान पर्व का हाल देखकर लोग चिंतित हैं।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *