कोटद्वार तथा लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर चालानी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने का सिखाया सबक,,,।

कोटद्वार तथा लक्ष्मण झूला पुलिस द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर चालानी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने का सिखाया सबक,,,।
Spread the love

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 16 व्यक्तियों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पौड़ी पुलिस की सख्त कार्यवाही।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 12.04.2025 को जनपद में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 09 व्यक्तियों तथा कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम दावार कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद में पुलिस द्वारा शराब पीकर हुड़दंग करने तथा अमर्यादित आचरण कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करने का दौर लगातार जारी है।

नाम पता हुड़दंगी- थाना लक्ष्मणझूला
1 .विशू (उम्र 26 वर्ष) पुत्र रामायण हाजरा, निवासी-बोडेवाला, थाना- बाडेवाला,लुधियाना पंजाब।
2 .अजय (उम्र 28 वर्ष) कुमार पुत्र कृष्णलाल, निवासी- ग्राम वाडेवाला, थाना- शरावानगर लुधियाना पंजाब।
3 .विरेन्द्ररति (उम्र 30वर्ष) पुत्र रामपारा सिंह, निवासी-ग्राम सुमेत, थाना-सरवानगर,लुधियाना पंजाब।
4 .हरदीप सिंह (उम्र 35 वर्ष) पुत्र हरमीद सिंह, निवासी- देवतवाड,थाना- दाखल,जिला-लुधियाना पाजाब।
5 .सुरेश कुमार (उम्र 24 वर्ष) पुत्र कालूराम, निवासी- थिरकी, लुधियाना पंजाब।
6 .सौरभ (उम्र 21वर्ष) पुत्र विजय कुमार, निवासी- राजीवनगर,ज्वालापुर हरिद्वार
7 .निरजन (उम्र 32 वर्ष) पुत्र श्याम,निवासी- थिरकी नियर MBD मॉल, लुधियाना पंजाब।
8 .मौ0रिहान (उम्र 24 वर्ष) पुत्र अकबर अली निवासी- मौहल्ला मैदानियान ज्वालापुर, हरिद्वार।
9 .विशाल (उम्र 22 वर्ष) पुत्र महेन्द्र लाल, निवासी- राजीवनगर,ज्वालापुर, हरिद्वार ।

नाम पता शराब पीकर हुडदंग करने वाले- कोतवाली कोटद्वार

  1. संजय पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी- कालाबड़ कोटद्वार
  2. सचिन पुत्र चिरंजीलाल, निवासी- कालाबड़, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
  3. शिवराज सिंह पुत्र पदम सिंह, निवासी- देवी मंदिर, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
  4. शुभम नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी, निवासी- जल निगम कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  5. सत्यम रावत पुत्र संतान सिंह रावत, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
  6. पंकज चौहान पुत्र के एस चौहान, निवासी- लालपानी कोटद्वार
  7. हरिंदर पुत्र डीएस रावत, निवासी- लाल पानी,कोटद्वार

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *