सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हनुमान जन्मोत्सव एवं नवीन सत्र 2025- 26 के निमित हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,।



कोटद्वार/पौड़ी गढवाल ***जानकी नगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में आज हनुमान जन्मोत्सव एवं नवीन सत्र 2025- 26 के निमित हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूजक पंडित राजेश कैंथोला के मंत्रोचारण के साथ प्रारंभ हुआ, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं आचार्य रोहित बलोदी ने सुबोध ध्यानी यजमान के रूप में रहे, इसके पश्चात विद्यालय की छात्रा संसद एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने सुंदरकांड का पाठ किया,
मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा उपस्थित रही, अंत में कक्षा षष्ठ एवं सप्तम के छात्र ओर छात्राओं ने श्रीराम स्तुति एवं हनुमान अष्टक पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, एवं श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान की वेशभूषा धारण की।
इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य भूपेंद्र सिंह, शिवराम बडोला , राजन कुमार, मोहन सिंह, चंद्रप्रकाश, मधुबाला नौटियाल, संगीता रावत, सरोज नेगी, नंदिनी नैथानी, विनीता बिष्ट, संगीता कुकशाल, प्रेरणा शर्मा आदि उपस्थित रहे।