कोटद्वार: पुलिस ने मारपीट तथा चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार चल रहे दो वारंटियो को किया गिरफ्तार,,,।

कोटद्वार: पुलिस ने मारपीट तथा चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार चल रहे दो वारंटियो को किया गिरफ्तार,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये हैं,।
जिसके क्रम मेः-

जनपद की कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय कोटद्वार से जारी वारंण्ट वाद संख्या-1408/2019,धारा-325,352 आईपीसी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अमित को तथा वाद संख्या-1770/2018,धारा-138 NI Act से संबंधित अभियुक्त सचिन भाटिया को, जो कि लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिन्हें आज दिनांक 25.03.2025 को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है उक्त गिरफ्तारशुदा वारण्टियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण
1.अमित पुत्र खुशीराम,निवासी- कौडिया कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।
2.सचिन भाटिया पुत्र किशनलाल भाटिया, निवासी-काशीरामपुर मल्ला कोटद्वार

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *