प्रीतम सिंह का बड़ा बयान, एक मकान की एवज में मैं क्या सरकार से हाथ मिला लूंगा, ऐसा मेरा चरित्र नहीं,,,।

प्रीतम सिंह का बड़ा बयान, एक मकान की एवज में मैं क्या सरकार से हाथ मिला लूंगा, ऐसा मेरा चरित्र नहीं,,,।
Spread the love

देहरादून/उत्तराखंड ***2023 की एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की शिकायत दिल्ली आला कमान से की गई
चिट्ठी में प्रीतम सिंह पर कई आरोप लगाए गए और उनपर पार्टी संगठन के खिलाफ काम करने का आरोप भी लगाया गया चिट्ठी की क्या सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा

लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चिट्ठी में लिखें आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है
प्रीतम सिंह ने साफ कहा की सरकार मुझे मकान देगी और इसकी ऐवज में मै सरकार से समझौता कर लूंगा हाथ मिला लूंगा ऐसा चरित्र मेरा नहीं है उनके अनुसार अध्यक्ष के रूप में मुझे आवास मिला आवाज मिलने के बाद में विधायक हूं विधायक होने के बाद सरकार को मुझे आवास देना था अगर मुझे कोई आवास सरकार मुझे दें देती मै वहां चला जाता लेकिन उन्होंने नहीं दिया इसलिए मै उसी आवास में रहा तो क्या मकान की ऐवज में मै सरकार से हाथ मिला लूंगा

वही चिट्ठी को लेकर प्रीतम सिंह ने साफ कहा की लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है इसलिए उन्होंने चिट्ठी लिखी होगी सबको अपनी बात कहने का अधिकार है उन्हें मुबारकबाद है

लेकिन किसी को चिट्ठी लिखने की जरूरत नहीं थी मैंने जो कहा वो तो अखबारों में भी छपा था उनके अनुसार अब कोई एजेंडा वनाये मै क्या कर सकता हूँ, उनके अनुसार मै किसी को कहा परेशान कर सकता हूँ वो अध्यक्ष है

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *