वनाग्नि रोकथाम के लिए अदवाणी क्षेत्र में मनाया गया आडा दिवस, जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों दिलाई गई शपथ,,,।

वनाग्नि रोकथाम के लिए अदवाणी क्षेत्र में मनाया गया आडा दिवस, जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों दिलाई गई शपथ,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ***वनाग्नि रोकथाम और वन संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग पौड़ी द्वारा अदवाणी क्षेत्र में आडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी को जंगल को आग से बचाने की शपथ भी दिलाई गई।


डीएफओ गढ़वाल स्पन्पिल अनिरूद्व ने बताया कि शीतलाखेत मॉडल के तर्ज पर रानीगढ़ अदवाणी वनबंधु समिति का गठन पूर्व में किया गया है। जिसमें 30 गांवों के प्रधान व 28 वन सरपंच शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अदवाणी वन क्षेत्र एक आरक्षित वन खंड है, जिसका भौगोलिक विस्तार 1805 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यह क्षेत्र मुख्य रूप से बांज, बुरांश, काफल और चीड़ जैसी महत्वपूर्ण पादप प्रजातियों से आच्छादित है। बताया कि वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र में जनसहभागिता के माध्यम से प्रभावी रोकथाम और प्रबंधन की आवश्यकता है।

इस दौरान उन्होंने समिति में शामिल ग्रामीणों को जंगलों में लगी आग की सूचना कंट्रोल को देने को कहा। उन्होंने यह भी कि कोई व्यक्ति आग लगाते हुए पकड़ा जाता है उसकी जानकारी भी दें। कहा कि जो गांव जंगल से सटे हैं वह अपने खेतों में आडा बिल्कुल भी न जलाएं। कहा कि आडा जलाने से आग की लपटे जंगलों में पहुंच सकती है। डीएफओ ने सभी नागरिकों से अपील कि है कि वे वन संरक्षण और वनाग्नि रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस मौके पर डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी, एसडीओ आयषा बिष्ट सहित वन विभाग के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *