कोटद्वार: बीजीयू के 6 वां दीक्षांत समारोह 2024 में 221 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि, 13 को उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु दिया गया स्वर्ण पदक,,,।

कोटद्वार: बीजीयू के 6 वां दीक्षांत समारोह 2024 में 221 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिली उपाधि, 13 को उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु दिया गया स्वर्ण पदक,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** उत्तरी झण्डी चौड स्थित भगवन्त ग्लोबल विश्वविद्यालय का 6 वां दीक्षांत समारोह 2024 शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो०ए०के०त्रिपाठी, कुलपति उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, डा०विभांशु प्रबन्ध निदेशक बैक्सिल , अम्बरीष त्रिपाठी महा प्रबन्धक बी ई एल कोटद्वार व प्रो० पी०एस० राणा, प्रतिकुलपति के करकमलों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में कुलगीत, सरस्वती वन्दना के बाद प्रतिकुलपति प्रो० राणा द्वारा अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय प्रगति रिपोर्ट पढ़ी गयी। उन्होंने बताया कि समारोह में 221 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा व डिग्री प्रदान की जाएगी साथ ही उच्च अंक प्राप्त करने वाले 13 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान प्राप्त करने हेतु बधाई दी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा०विभांशु विक्रम सिंह द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन व प्रतिज्ञा दोहराई गयी। मुख्य अतिथि प्रो०ए०के०त्रिपाठी द्वारा दीक्षांत भाषण में छात्र-छात्राओं को अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया व कहा कि यदि व्यक्ति नित्य कर्म , सदाचार, संयमित व योग व्यवहार में उतारे तो उसे न तो चिकित्सालय जाने की आवश्यकता होगी न ही दवाई की। नियमित रूप प्रातः काल उठकर परिश्रम करके समय से भोजन करें तो उसे बीमारी नहीं होगी। जीवन में परिश्रम के साथ- साथ माता-पिता व गुरू की आज्ञा का पालन व परिस्थिति को समझकर निर्णय लेने का सुझाव बहुत ही उपयोगी व प्रासंगिक लगा।

अकादमिक शोभा यात्रा में डा०विश्व पाल जयंत, डा० डी०एम० शर्मा, डा० विजय अनुराग अग्रवाल, डा० सर्वानन, डा० शक्ति, डा०अनिल , डा० कालेन्द्र, डा० चित्रा , डा०विजया, डा० अनुराग , डा०विनय, डा० मनोज , डा० राकेश आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में समन्वयक गुरजंट सिंह द्वारा सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *