कोटद्वार: महापौर शैलेंद्र रावत द्वारा सब्जी व फल विक्रेताओं व फड़ फेरी वालो के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई,,,

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** नगर निगम महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत द्वारा नगर निगम कार्यालय मे नगर क्षेत्र के सब्जी व फल विक्रेताओं की बैठक ली गयी जिसमे सभी सब्जी व फल विक्रेताओं व फड़ फेरी वाले विक्रेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की गई ।सभी विक्रेताओं के लिए नगर निगम से वैध रजिस्ट्रेशन करने अनिवार्य होगा ,सब्जी मंडी के लिए उचित स्थान की व्यवस्था करना ,जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें सभी सब्जी फल विक्रेता भाइयों द्वारा सहमति जता कर सहयोग करने का आस्वासन दिया गया है ।




