उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, छुट्टियों पर लगी रोक,,,।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, छुट्टियों पर लगी रोक,,,।
Spread the love

देहरादून/उत्तराखंड *** विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस महीने होने वाले उत्तराखंड विधानसभा सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच अवकाश लेने पर रोक लगा दी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग को कई ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं, जो 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक होने वाले विधानसभा सत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं और अनुत्तरित हैं। कुछ ही दिन शेष रहने के बाद भी, शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा सत्र में प्रदर्शित किये जाने वाला उत्तरालेख डाटा अपूर्ण है। कार्यों में विलंब के बाद महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं कि 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक आहूत विधानसभा सत्र में विभाग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्रेषित किए जाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के संपादन को पूरा किया जाना है।

केवल अपरिहार्य कारणों में अवकाश
महानिदेशालय के संज्ञान में लाने के बाद अपरिहार्य कार्यों और कारणों के बाद ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान विद्यालय शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का इसके अलावा किसी भी प्रकार के अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *