सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में परिषदीय प्रयोगात्मक बोर्ड परीक्षा हुई सम्पन,,,।



कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में परिषदीय प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण हुई । विद्यालय के प्रयोगात्म प्रमुख आचार्य राहुल भाटिया ने बताया कि बोर्ड की समय सारिणी अनुसार सर्वप्रथम जीवविज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित हुई जिसमें की 23 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रयोगात्मक परीक्षा में निरीक्षक के रूप में रा०उ०म०वि जाखचौरा नई टिहरी से जीव विज्ञान प्रवक्ता प्रधानाचार्य राकेश कुमार सेमल्टी , द्वितीय विषय रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में 52 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रयोगात्मक निरीक्षक के रूप में रा० इ० का० नैनबाग नई टिहरी से रसायन विज्ञान प्रवक्ता प्रीतम सिंह नेगी , तृतीय विषय कंप्यूटर विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में 56 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रयोगात्मक निरीक्षक के रूप में रा० आ ०इ ०का० थराली चमोली से प्रवक्ता डॉ० नरेंद्र सिंह गड़िया , एवं अंतः भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में 52 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा इस परीक्षा के निमित प्रयोगात्मक निरीक्षक के रूप में रा० इ० का० नई टिहरी से प्रवक्ता देशपाल सिंह नेगी उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कुकरेती ने बताया कि बोर्ड ऑफिस रामनगर द्वारा आयोजित इन परीक्षाओं में संस्थान के छात्र छात्राओं ने लिखित परीक्षा, स्वचालित मॉडल, प्रोजेक्ट एवं चार्ट वर्क प्रस्तुत किए इनका मूल्यांकन बाह्य एवं आंतरिक दोनो मूल्यांकनों के आधार पर होना है साथ ही मनोज कुकरेती ने छात्र छात्राओं को आगामी 21 फरवरी से होने वाली परिषदीय बोर्ड परीक्षाओं हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य एवं परीक्षा प्रभारी अनिल कोटनाला , कंप्यूटर विज्ञान विषयचार्य आचार्य रोहित बलोदी, प्रवक्ता रसायन विज्ञान संगीता रावत, प्रयोगात्मक परीक्षा प्रभारी एवं प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राहुल भाटिया , प्रवक्ता जीव विज्ञान संगीता कुकशाल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।