कोटद्वार नगर निकाय चुनाव हारने के बाद सामने आए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी,,, (Video)

कोटद्वार नगर निकाय चुनाव हारने के बाद सामने आए पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी,,, (Video)
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** हाल ही संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद रविवार को पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता कर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से दूरी और नाराजगी सुनाई। कहा कि कोई भी प्रत्याशी यदि कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ेगा, तो उसे 24 हजार वोट ही मिलेंगे।
रविवार को सिद्धबली वेडिंग पॉइंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने वर्तमान में महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 1985 से राजनीति से जुड़ा हूं, किसी को भी कोई पद दिला सकता था, लेकिन मैंने किसी से कोई टिकट देने का वादा नहीं किया। वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 चला गया, 2022 में विधानसभा चुनाव आ गए। वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी न मेरे घर आते थे, न ही मुझे अपने घर बुलाते हैं, तीसरे आदमी के घर बुलाते हैं। इनका पैनल में नाम नहीं था और इन्होंने टिकट लैंसडौन से कराने की बात कही। जिसके बाद उनका नाम पैनल में करवाया, लेकिन अनुकृति गुसाईं को टिकट मिल गया, इसमें मेरी क्या गलती थी। फिर महापौर की टिकट के लिए मेरे पास आए, लेकिन बीच में कभी नहीं आए।
2018 से 2025 तक मुझे बहुत गालियां पड़ी। कहा कि इनकी ओर से यह कहा गया कि भाड़ में जाए सुरेंद्र सिंह नेगी, भाड़ में जाए कांग्रेस। इसके बाद बुलाया, समझाया, लेकिन उसके बाद अपनी ही कारगुजारियो के चलते अपनी मान प्रतिष्ठा को लगातार गिराते चले गए।

कहा कि नगर निगम के शपथ ग्रहण में स्वयं और पूर्व मेयर हेमलता नेगी शामिल होने गए थे, जिसमें नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत को कहा गया कि आज के बाद आपकी जिम्मेदारी कोटद्वार को संभालने की है। जनता की समस्याओं का समाधान करना। इस बात की बधाई देने गया था। कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, लालढांग – चिल्लरखाल मार्ग, टाइगर सफारी, कण्व श्रम का विकास नहीं होगा, तब तक में संघर्षरत रहूंगा। इस अवसर में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जितेंद्र भाटिया समेत कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *