पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार का शनिवार को यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम पंचूर, ठांगर, कांडी का भ्रमण कार्यक्रम,,,।


यम्केश्वर/पौड़ी गढ़वाल *** पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री. उत्तराखण्ड सरकार का शनिवार 08.02.2025 को जनपद गढ़वाल के तहसील यमकेश्वर क्षेत्रान्तर्गत स्थान ग्राम पंचूर, ठांगर, कांडी का भ्रमण कार्यक्रम निश्चित हुआ है। मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार समय 09:20 बजे जी०टी०सी० हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 09:50 बजे कांडी हैलीपैड पहुंचेगे, समय 10:00 बजे कार द्वारा कांडी हैलीपैड से प्रस्थान कर समय 10:15 बजे ग्राम पंचूर पहुंचेंगे एवं आरक्षित रहेंगे, समय 10:25 बजे ग्राम पंचूर से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 10:30 बजे रा० प्रा० विद्यालय ठांगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, समय 11:30 बजे रा० प्रा० विद्यालय ठांगर से कार द्वारा प्रस्थान कर समय 11:40 बजे रा०जू०हाई स्कूल कांडी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, समय 12:10 बजे कांडी हैलीपैड से जी०टी०सी० हैलीपैड देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

