कोटद्वार: जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल ने नवनिर्वाचित पार्षदों का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***आज कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिनोद डबराल एवं जिला कार्यकारिणी के संयोजकत्व नवनिर्वाचित पार्षदों का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल द्वारा सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन कर उन्हें जनमुद्दों को बखूबी निस्तारण की शुभकामनाएं दी।
कोटद्वार मेयर प्रत्याशी श्रीमती रंजना रावत ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं और कहा कि जनता की समस्याओं को निस्तारण करने एवं विकास कार्यों के संगठन स्तर या निजी स्तर पर जो भी आपके सामने समस्या आएगी हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के अलावा बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, केशर सिंह चौहान , आलम सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, प्रेम सिंह पयाल, गोकुल सिंह नेगी, भारत सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, महाबीर सिंह नेगी, राजन चार्ल्स, पार्षद-नईम अहमद, विपिन डोबरियाल, नाजमीन, वीना देवी, रीता देवी, श्रीधर प्रसाद बेदवाल, सीता देवी आदि के अलावा आशा राम, चंद्रमोहन सिंह नेगी, अमित राज सिंह, श्रीमती लक्ष्मी चौहान, श्रीमती विमलेश नेगी, कृष्ण चंद्र खंतवाल, राजा आर्य, जावेद, मनोज रावत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचार बलबीर सिंह रावत ने किया।