विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एम्स,ऋषिकेश के तत्वावधान में इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाई यूनिक पर विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए,,,।

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एम्स,ऋषिकेश के तत्वावधान में इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाई यूनिक पर विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए,,,।
Spread the love

ऋषिकेश/उत्तराखंड ***विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एम्स,ऋषिकेश के तत्वावधान में इस वर्ष की थीम यूनाइटेड बाई यूनिक पर विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनके माध्यम से मरीजों, उनके तीमारदारों के साथ साथ आम जनमानस को कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि कैंसर का निदान संभव है, इस बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने की जरुरत है।
मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह की देखरेख में कैंसर चिकित्सा एवं रुधिर विज्ञान विभाग की ओर से सुबह कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया गया। जिसका एम्स के गेट नंबर-एक से मेडिकल ऑन्कोलॉजी-हेमेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उत्तम कुमार नाथ ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
वॉक में एम्स अस्पताल के फैकल्टी सदस्य, रेसिडेंट्स चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


इस अवसर पर आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि कैंसर संपूर्ण विश्व में घातक रूप ले रहा है। उन्होंने बताया कि एम्स संस्थान में इस बीमारी की सभी तरह की विश्व स्तरीय उपचार प्रणालियां उपलब्ध हैं। निदेशक एम्स ने कहा कि आमजन को कैंसर के प्रति जागरुक रहने और इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों के संपर्क में आकर स्क्रिनिंग कराना चाहिए।
निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इस तरह के आयोजन के लिए मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की सराहना की और कहा कि ऐसे जनजागरुकता कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिंए।

डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस बीमारी के खिलाफ जनजागरुकता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंसर योद्धाओं का इस घातक बीमारी से लड़ते हुए जीवन संघर्ष व इसे हराने की कहानियां हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है व यह हमें सिखाती है कि दृढ़ संकल्प,इच्छाशक्ति व सकारात्मक सोच से हर कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर एम्स अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने कहा कि सामुहिक प्रयासों से हम इस बीमारी को परास्त करने में सफल होंगे व एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने आमजन से इस बीमारी के प्रति सजग रहने और इसके लक्षण पाए जाने पर तत्काल स्क्रिनिंग कराने को कहा, कहा गया कि जागरुकता से ही इस बीमारी की रोकथाम संभव है।

इस अवसर पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज गुप्ता, स्त्री रोग विभाग की कैंसर विशेषज्ञ प्रो. शालिनी राजाराम, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित गुप्ता, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल, मेडिकल ऑन्कोलॉजी-हेमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. उत्तम कुमार नाथ, सह आचार्य डॉ. अमित सहरावत, डॉ. दीपक सुंदरियाल आदि ने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रो. गीता नेगी, डॉ. फरहान उलहुदा, डॉ. कविता खोईवाल, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग से डॉ. ऋतु, डॉ. राहुल आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर कैंसर ग्रसित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके तहत नृत्य में बिंदी, आयशा, परी,आदिबा, भाषण में तनुजा आदि शामिल थे। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कैंसर योद्धा चित्रकला प्रतियोगिता में कैंसर ग्रसित बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें आयशा ने प्रथम, परी से द्वितीय व दिव्या, प्रिया व अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों को पोषक आहार किट का वितरण भी किया गया।

विश्व कैंसर दिवस पर विभाग की ओर से रेल विकास निगम परिसर में श्रमिकों व अन्य नागरिकों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. दीपक सुंद्रियाल व सीएफएम विभाग के डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें कैंसर के लक्षण, बचाव, मिथक व उपचार आदि को लेकर जागरुक किया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *