कोटद्वार: रोटरी क्लब द्वारा 4 फरवरी को रोड़ सेफ्टी रैली का आयोजन,,,।

कोटद्वार: रोटरी क्लब द्वारा 4 फरवरी को रोड़ सेफ्टी रैली का आयोजन,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***रोटरी क्लब कोटद्वार कल दिनांक 4 फरवरी दिन मंगलवार को पुलिस और आरटीओ के साथ मिलकर रोड सेफ्टी रैली करने जा रहा है l
दिनांक :4 फरवरी
दिन :- मंगलवार
समय :- 11 बजे सुबह

इस रैली को कोटद्वार के उपजिलाधिकारी झंडी दिखाकर प्रारम्भ करेंगे l
रैली मालवीय उद्यान से शुरू हो कर तीलू रोतेला चौक, नजीबाबाद रोड ,बालासौड़ होते हुए देवी मंदिर से
तीलू रोतेला चौक पर खत्म होगी l
ये रैली दोपहिया वाहन पर होगी और चालक और सवार दोनों ने हेलमेट पहनना जरूरी होगा l

अतः सभी इस रैली मे सम्मलित होने की कृपा करे और कोटद्वार लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करें l
गोपाल बंसल

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *