फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को लेकर पुलिस हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पहुंची,,,।

हरिद्वार/उत्तराखंड ***कुंवर प्रणव सिंह को हरिद्वार लाया गया हरिद्वार पुलिस पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को लेकर हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पहुंची।

मामले की पैरवी के लिए उनकी पत्नी रानी देवरानी और वकील भी कोतवाली में मौजूद हैं।
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

कुंवर प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर फायरिंग की थी।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
