नगर निगम कोटद्वार निर्वाचन क्षेत्र की जनता से उत्तराखण्ड क्रांति दल मेयर प्रत्याशी महेंद्र सिंह रावत ने जनसभा कर अपील की,,,।


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** सम्मानित, कोटद्वार क्षेत्र की जनता को सादर अभिनन्दन, नूतन वर्ष 2025 की शुभकामनाएं : महेंद्र सिंह रावत यूकेडी मेयर प्रत्याशी
जैसा कि आपको विदित है कि विगत 6 वर्षों के उपरान्त नगर निगम कोटद्वार के चुनाव कार्यक्रम गतिमान है। उत्तराखण्ड के निर्माण की जननी उत्तराखण्ड क्रांति दल से मेयर पद का उम्मीदवार श्री महेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी को बनाया गया है।
यद्यपि नवसृजित नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार की अनगिनत समस्यायें हैं यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो प्राथमिकता के आधार पर निम्न समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
1- जन सेवा पर आधारित नागरिक प्रशासन सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को प्राथमिकता देकर बेहतर जीवन स्तर की गारंटी।
2- कण्वाश्रम का समग्र विकास ।
3- नगर निगम कोटद्वार की नदियों का उपयोग पेयजल व सिंचाई, नदियों के किनारे तटबंध बनाकर सौन्दर्यकरण कर पार्क बनाना तथा नदियों में चुगान का कार्य स्थानीय बेरोजगारों को उपलब्ध कराना।
4- कोटद्वार के बुनियादी ढ़ाचे उच्च शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय महिलाओं व नौजवानों के लिए प्राथमिकता।
5- गोवंश संरक्षण के लिए राजस्व भूमि पापीडांडा निकट (सिगड्डी) में गोशाला निर्माण करवाना तथा कूड़ा निस्तारण करना।
6- नगर निगम कोटद्वार की जनता को जब तक पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती तब तक हाउस व सीवर टैक्स नहीं लगाया जायेगा।
7- महानगर क्षेत्र के कृषकों को टैक्सों में विशेष छूट देना एवं कोटद्वार व लालढांग रेंज को बफर जोन से मुक्त करवाना। अतः कण्वनगरी कोटद्वार के मतदाताओं से आग्रह है कि खाना नं0 4 कप और प्लेट वाले खाने पर मोहर लगाकर मुझे महेन्द्र सिंह रावत को मेयर पद के चुनाव में अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनायें।
महेंद्र सिंह रावत यूकेडी मेयर प्रत्याशी (चुनाव चिन्ह कप और प्लेट)
