कोटद्वार:सोशल मीडिया पर गलत प्रचार कर रहे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत पार्टी से निष्कासित,,,।
विजय रावत जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार पौडी गढ़वाल
प्रिय महोदय,
उत्तराखण्ड प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव 2024-25 के दौरान आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी संगठन की छबि धूमिल हुई है। आपके द्वारा लगातार की जा रही अनर्गल बयानबाजी एवं पार्टी विरोधी गतिविधयों को पार्टी नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।
आपके इस कृत्य के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।

(करन माहरा)