नई सोच के साथ नगर पालिका वार्ड नं 4 दुगड्डा के सम्मानित मतदाताओं से सभासद पद हेतु वीरेंद्र कुमार उर्फ गोवर्धन की अपील,,,।

नई सोच के साथ नगर पालिका वार्ड नं 4 दुगड्डा के सम्मानित मतदाताओं से सभासद पद हेतु वीरेंद्र कुमार उर्फ गोवर्धन की अपील,,,।
Spread the love

दुगड्डा/पौड़ी गढ़वाल *** नई सोच के साथ नगर पालिका वार्ड नं 4 दुगड्डा के सम्मानित मतदाताओं से पार्षद पद हेतु वीरेंद्र कुमार उर्फ गोवर्धन की अपील,,,।

मैं पार्षद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार उर्फ गोवर्धन आज मकर संक्रांति का पर्व है, जो हमें नई ऊर्जा और नए संकल्प की प्रेरणा देता है। इस शुभ अवसर पर, मैं आप सभी को अपने चुनाव संबंधी संदेश देना चाहता हूं।

अपील

1) बिजली के खम्बों व तारों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जायेगा।

२) सार्वजनिक शौचालयों/मूत्रालयों की सफाई एंव रख रखाव,

3) आवारा पशुओं को एकत्रित करके एक निश्चित स्थान में रखकर उनका रख रखाव करना।

4) कूड़ा का एकत्रीकरण एंव परिवहन और निस्तारण,

5 ) महिने में एक बार नगर वासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर जो नगर एंव नगर वासियो के हित में हो उस समस्या का हल निकालने में सहयोग,

6) पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए नगर में झील इत्यादि के प्रस्ताव को अग्रसर करना एंव नगर वासियों के रोजगार को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।

7) जनता के सहयोग से खाली स्थानों पर विभिन्न प्रकारों के वृक्षों का वृक्षारोपण कर नगर को सुन्दर दृश्य एव स्वच्छ वातावरण बनाने का प्रयास,

8) हर सामाजिक कार्यो में मेरा योगदान रहेगा,

१) दूषित जल का निस्तारिकरण,

10) मेरा लक्ष्य है कि मैं समस्त सरकारी योजनाओं के लाभ को प्रत्येक पात्र जन तक पहुँचा सकूँ।

आपका अपना सभासद प्रत्याशी :

वीरेंद्र कुमार उर्फ गोवर्धन

वार्ड नंबर 4 दुगड्डा नगर पालिका

चुनाव चिन्ह : केतली

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *