पूर्व सैनिक महेश चन्द्र सिंह (मुन्ना फौजी) को वार्ड नं 11 गाड़ीघाट-झंडाचौक से मिल रहा है भरपूर समर्थन,,,।

पूर्व सैनिक महेश चन्द्र सिंह (मुन्ना फौजी) को वार्ड नं 11 गाड़ीघाट-झंडाचौक से मिल रहा है भरपूर समर्थन,,,।
Spread the love

*** मेरे सम्मानित मतदाताओं से अपील ***

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** क्षेत्रीय सम्मानित जनता को प्रणाम, मैं पूर्व सैनिक महेश चन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना फौजी सेना की सेवा देने के बाद गाड़ीघाट वार्ड नं0-4 से नगर पालिका सभासद पद नजदीकी वार्ड नं0-11 की क्षेत्रीय जनता ने चुनाव लड़ने का आग्रह किया जिस कारण मुझे इस वार्ड से लड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ क्योंकि इस वार्ड नं0-11 में भी मेरा घर एवं रोजी रोटी-सैनिक इलेक्ट्रिकल्स है।

आप सभी विज्ञ है कि सेना में देश सेवा अनुशासन और निस्वार्थ भावना जाति-विरादरी से भेदभाव न करे इसका पाठ पढ़ाया जाता है।

मेरी सोच मेरा संकल्प-

1- वार्ड को सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना और नियमित सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करना।

2- टुटी-फुटी नालियों सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण।

3- स्ट्रीट लाईट रहित क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था।

4- पेय जल के कम दबाव के कारण हो रही परेशानी को दूर करना।

5- क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिये शासन की योजना के अनुसार रोजगार परक योजनाओं को लागू करवाना।

6- सेना की जवान की तरह अपने क्षेत्र को समस्याओं का हर तरीके से ध्यान रखना।

7- जनप्रतिनिधि के नाते क्षेत्रीय जनता के दुख सुख में साथ देना।

8- मैं पिछले 10 वर्षों से गाड़ीघाट की सीट आरक्षित होने के बावजूद भी गाड़ीघाट की सीमा से 4 वार्डों में सक्रिय रहा हूँ।

9- क्षेत्रीय जनता से जानकारी ली जा सकती है क्षेत्रीय जनता गवाह है। जिस जिस प्रस्ताव मैं विधायिका जी के द्वारा सचिवालय दे चुका हूँ।

10- मंदिर के बगल में जो नहर आती है सिंचाई विभाग के द्वारा पाईप डालने की व्यवस्था कराई जायेगी। जिसका प्रस्ताव मैं भेज चुका हूँ जिस पर कार्य चल रहा है।

11- वार्ड नं0-11 हमारे क्षेत्र में जहाँ सिविर लाईन नहीं है वहां सिविर पाईप डालने की व्यवस्था कराई जायेगी। जिसका प्रस्ताव मैं भेज चुका हूँ जिस पर कार्य चल रहा है। जिसकी अनुमानित लागत 85 करोड़ है। धनराशि स्वीकृति का कार्य चल रहा है।

12- हेरीटेज से गाड़ीघाट जो पानी की गुल आती है उसमें सिंचाई विभाग के द्वारा पाईप डाले जायेंगे जिससे मकानों में सीलन नहीं आयेगी।

13- प्रजापति नगर के पीछे जो नाला है उसमें पाईवें डलवाने की व्यवस्था की जायेगी।

मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी देकर ही मुझे अपना अमुल्य वोट दे यदि मैं आपकी जानकारी में खरा नहीं उतरता हूँ तो मुझसे ज्यादा सक्रिय व्यक्ति को चुने। क्योंकि आपका वोट 1 दिन के लिये नहीं पूरे 5 वर्ष के लिये हैं।

इसलिये भाई-बहनों, युवा साथियों तथा वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध है कि दिनांक 23 जनवरी को होने वाले चुनाव के बेलट पेपर के नं0-4 खाने के छत वाला पंखा चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर क्षेत्र के विकास में अपनी अमूल्य महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने का कष्ट करें।

विनीत : पार्षद प्रत्याशी : महेश चन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना फौजी

वार्ड नंबर 11 गाड़ीघाट – झंडा चौक

चुनाव चिन्ह : छत वाला पंखा

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *