श्वेता नेगी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं0 38, झण्डीचौड़ (उत्तरी) उमरावपुर ने की क्षेत्रवासियों से अपील,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कण्वनगरी कोटद्वार, वार्ड नम्बर-38, (उत्तरी झण्डीचौड़ उमरावपुर) के सम्मानित मतदाताओं, मैं श्वेता नेगी, 23 जनवरी 2025 को होने वाले नगर निकाय चुनावों में आपके वार्ड से पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में हूँ।
वार्ड नं0- 38 के सम्मानित मतदाताओं जैसा कि, आप सभी जानते ही हैं कि, मैं एक सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की बहु हूँ तथा हमारा परिवार समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहा है। समाज में समय-समय पर आने वाली मुश्किलों में हमारा परिवार सहायता के लिए सदैव प्रथम पंक्ति में खड़ा रहा है। अपनी परिवारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए मैं भी वार्ड नंबर 38 से पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हूँ। मैं, आगामी 23 जनवरी को होने नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 38 से पार्षद पद के लिए आपके आशीर्वाद तथा मत का अकांक्षी हूँ।
मुझे आशा व विश्वास है कि, आगामी 23 जनवरी को होने वाले निगम चुनाव में आप सभी सम्मानित मतदाताओं का आशीर्वाद मुझे अवश्य प्राप्त होगा।
वार्ड नं 38 के सम्मानित मतदाताओं यदि 23 जनवरी को आपका आशीर्वाद तथा अमूल्य मत मुझे प्राप्त होता है तो मैं वार्ड नम्बर – 38 को कण्वनगरी कोटद्वार नगर का आदर्श वार्ड बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहूंगी। अपने वार्ड को आदर्श बनाने के लिए आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से मेरी निम्नलिखित प्राथमिकताएं रहेंगी –
1: वार्ड नम्बर 38 में महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहना ताकि हमारी बहने आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
2: वार्ड नम्बर 38 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राय सिंह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तरी झण्डीचौड़ में 108 एम्बुलेंस की सुविधा तथा महिला प्रसूति के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्था बनाना।
3: अपने वार्ड में बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान तथा आटोडोरियम बनाने के लिए प्रयास करना।
4 : वार्ड 38 उमरावपुर में स्थित 38 नम्बर नलकूप से 600 मीटर-6 इंच स्वीकृत पाइप लाइन को क्रियान्वयन करवाना।
5: वार्ड नं 38 में सिंचाई की सुविधाओं को सुचारू एवं सुव्यवस्थित करने के लिए पुरानी नहरों की मरम्मत तथा नई नहरों को बनवाने के लिए प्रयास करना।
6: वार्ड नं. 38 झण्डीचौड़ उत्तरी-उमरावपुर में स्वीकृत पेयजल नलकूप का क्रियान्वयन करवाना।
7: वार्ड नं 38 झण्डीचौड़ उत्तरी में स्वीकृत लाईब्रेरी को क्रियान्वयन करवाना।
8: वार्ड नं. 38 झण्डीचौड़ उत्तरी-उमरावपुर में घर-घर तक शेष सड़कों का निर्माण करवाना।
निवेदक :- श्वेता नेगी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं0 38, झण्डीचौड़ (उत्तरी) उमरावपुर
चुनाव चिन्ह: आलमारी खाना नं. 5