कोटद्वार: झण्डीचौड़ पूर्वी वार्ड नं 39 प्रत्याशी यशोदा देवी शाह का जन-जन से नाता है, विकास करना आता है,,,

Spread the love

जन-जन से नाता है झण्डीचौड़ पूर्वी वार्ड नं0 39 प्रत्याशी यशोदा देवी शाह को विकास करना आता है,,,

कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल ***(अपील प्रत्याशी यशोदा देवी) सर्वप्रथम झण्डीचौड़ पूर्वी वार्ड नं0 39 के वृद्धजनों, माताऐं, भाईयों, बहनों को नव वर्ष 2025 व मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी ग्राम वासियों से निवेदन करती हूं कि मैंने वार्ड नं0 39 से नगर निगम पार्षद के लिए नामांकन किया है तथा आपसे अपेक्षा करती हूं कि मुझे अपना अमूल्य मत देकर विजयी बनाने की कृपा कीजिएगा। मैं आपकी आशाओं पर खरा उतरने के लिए भरपूर प्रयत्नरत रहूंगी।

यशोदा देवी थाह (B.A. Pre.)

1- मैं निवासी झण्डीचौड़ पश्चिमी वार्ड नं0 37 की हूं लेकिन समर्पण भाव से वार्ड नं0 39 की सेवा करूंगी।

2- वृद्धजनों 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोई भी कार्य आपके निवास स्थान पर ही करूंगी ताकि उनको आने जाने में कोई परेशानी न हो।

3- वार्ड नं0 39 की कोई भी समस्याओं को बिना भेद भाव के पूर्ण करने में प्रयत्नरत रहूंगी।

4- वार्ड की जो भी समस्या हो आपके मार्गदर्शन में पूर्ण करूंगी।

5- आई०ए०एस०, पी०सी०एस०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० में बच्चों को प्रेरित करने के लिये एक कोचिंग सेन्टर झण्डीचौड़ पूर्वी पंचायत घर में खोलने का प्रयास करूंगी।

6- प्रत्येक गली मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

7- प्रत्येक परिवार को हर घर शौचालय योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

8- प्रत्येक परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

9- खण्डहर हो चुके पंचायत भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा वहां पर बैठने के लिए बैंच लाइट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

10- क्षेत्र में होने वाले सरकारी कामों के केवल वार्ड के व्यक्तियों को ही कामों पर लगाया जाएगा।

11- स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही ऋण योजनाओं को वार्ड के व्यक्तियों को दिलवाया जाएगा ताकि वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके।

12- वार्ड की सभी कीर्तन मण्डलियों को सम्मान राशि व कीर्तन का सामान दिलवाया जाएगा।

13- वार्ड में बनाए गए महिला समूह को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता एवं ऋण दिलवाया जाएगा।

14- टूट चुकी नहरों को पुनः बनवाया जाएगा।

15- किसानों के खेतों तक अंडरलाइन पाइप की सुविधा दी जाएगी।

16- वार्ड में एक ओवरहेड टैंक बनवाया जाएगा।

17- गरीब को मिलने वाले उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाएगा।

यह मेरी अपील नहीं एक शपथ है।

अतः मैं आपसे विनती करती हूं वार्ड नं0 39 से अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनायें।

धन्यवाद सहित

आपकी प्रत्याशी

यशोदा देवी शाह पत्नी चन्द्रपाल शाह

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *