लकसर रुड़की से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से 6मार्च तक रहेंगी रद्द,,,।

लकसर रुड़की से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से 6मार्च तक रहेंगी रद्द,,,।
Spread the love

लक्सर रुड़की/उत्तराखंड ***जम्मूतवी रेलवे मंडल यार्ड में रिमाॅडलिंग का काम होने से रेलवे ने लक्सर, रुड़की होकर जम्मूतवी की ओर आने-जाने वाली 24 ट्रेनें 15 जनवरी से 6 मार्च तक अलग- अलग तारीख में रद्द की हैं।

जम्मूतवी स्टेशन पर 15 जनवरी से 20 फरवरी तक प्री नॉन इंटरलाकिंग कार्य होगा, जबकि 21 फरवरी से 6 मार्च तक नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। 50 दिन के इस मेगा ब्लॉक की अवधि में लक्सर-रुड़की-जम्मूतवी रूट की 30 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *