कोटद्वार/देहरादून: नवयुग पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एकदिवसीय टूर में एफआरआई, मालसी डिअर पार्क व बुद्धा टेम्पल की जानकारी एकत्र की,,,।

कोटद्वार/देहरादून: नवयुग पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एकदिवसीय टूर में एफआरआई, मालसी डिअर पार्क व बुद्धा टेम्पल की जानकारी एकत्र की,,,।
Spread the love

नवयुग स्कूल के राजधानी देहरादून का शानदार टूर

कोटद्वार/देहरादून ***कोटद्वार पदमपुर मोटाढाक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल के जूनियर वर्ग के छात्र शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण कर देर शाम वापिस लौट आया है। जूनियर वर्ग के छात्रों ने एकदिवसीय टूर में राज्य की राजधानी देहरादून स्थित एफआरआई, मालसी डिअर पार्क व बुद्धा टेम्पल की जानकारी एकत्र की। शनिवार सुबह 6:30 बजे 90 छात्र विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। भ्रमण दल तीन बसों में सवार सभी छात्रों व सहायक के रूप में 10 शिक्षक व कर्मचारियों को विद्यालय संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यात्रा मार्ग में नाश्ता व थोड़ा सा आराम कर बसों में बज रहे संगीत के साथ सभी छात्र पहले मालसी डियर पार्क पहुँचे। सभी उत्साहित छात्रों ने डिअर पार्क में तेंदुए, मगरमच्छ, हिरण, चीतल, शतुरमुर्ग, साँपो की कई प्रजाति और देशी व विदेशी पक्षियों की देख जानकारी अपनी अपनी डायरी में एकत्र की। मध्यांक भोजन के बाद विश्व प्रसिद्ध व बेहद सम्मानित वनस्पति शोध संस्थान एफआरआई पहुंच सभी छात्रों ने वहाँ स्थित सभी पाँच म्यूजियम में विभिन्न प्रकार की लकड़ी, वनस्पति, बीज, तितली, औजार, अनुसंधान कार्यों आदि की जानकारी ली। साथ मे गए जंतु व वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ शिक्षक राजेश कुकरेती ने छात्रों को डिअर पार्क व एफआरआई में जन्तुओं और वनस्पतियों से संबंधित बहुत सी रोचक जानकारियां दी जिन्हें छात्रों ने अपनी अपनी डायरी में नोट किया व मोबाइल में फोटो और सेल्फी भी कैद की। नवयुग के छात्रों का अनुशासन व शालीनता देख एफआरआई म्युज़ियम में ड्यूटी पर तैनात म्यूजियम के एक्जक्यूटिव पुष्पेंद्र रावत ने छात्रों को भविष्य में फिर से एफआरआई आने तथा वनस्पति शोध व क्लोनिंग में कैरियर की जानकारी दी। एफआरआई परिसर में दक्षिण भारतीय फ़िल्म स्टार वेंकटेश की चल रही फ़िल्म शूटिंग देख भी छात्र अति उत्साहित नजर आए। भ्रमण का आखिरी पड़ाव बुद्धा टेम्पल रहा। बुद्धा टेम्पल की खूबसूरती देख छात्र मन्त्रमुग्ध हो उठे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी भी भ्रमण दल में मौजूद रही। प्रधानाचार्या ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों में ज्ञानवर्धन, सांस्कृतिक परिपक्वता, विज्ञान व तकनीकी कुशलता के साथ साथ आत्मविश्वास का संचार होता है। साथ कि बताया कि नवयुग विद्यालय पढ़ाई के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण को अपनी शैक्षणिक क्रिया कलापों में हमेशा शामिल करता है। इसी माह के शुरूवात में सीनियर वर्ग का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुलाबी शहर जयपुर से होकर आया है। देहरादून टूर में छात्रों के साथ सहायक के रूप में शिक्षक अनिता शर्मा, रेनुका काला, जानकी बिष्ट, तृप्ति नेगी, अर्चना गुसाईं, विजेंद्र कोटवाल, राजेश कुकरेती, नीरज खत्री, राकेश कोटनाला, ललित मोहन, टूर गाइड व एजेंट के कुछ कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस भ्रमण को शानदार अनुभव बताया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *