पप्पू यादव को धमकाने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार, खुद को बताया था लॉरेंस बिशनोई गैंग का सदस्य,,,।

पप्पू यादव को धमकाने वाला शख्स दिल्ली से गिरफ्तार, खुद को बताया था लॉरेंस बिशनोई गैंग का सदस्य,,,।
Spread the love

पूर्णिया/बिहार *** लॉरेंस बिशनोई मामले में बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने हाट थाने में FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है।

पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है, वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली फिर उसने अपने UAE में रहने वाली साली के सीम से पूरा प्लान रचा. पूर्णिया एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है। बता दे कि कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था। इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली। इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं।

आखिर क्या था मामला

पप्पू यादव ने 13 अक्तूबर को लॉरेंस बिशनोई को लेकर एक ट्वीट किया, एक मुजरिम सबको धमका रहा है। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’ यही धमकी पप्पू को भारी पड गई।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *