कोटद्वार: सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से महिलाओं के सम्मान की रक्षा हेतु दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमारे समाज द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद, हाल ही में कोटद्वार में एक महिला के ऊपर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल उस महिला का अपमान है, बल्कि जाति-पाति से ग्रसित समाज में आपसी सामंजस्यता को तोड़ने का प्रयास भी है।
इस निंदनीय घटना के खिलाफ, कोटद्वार की कुछ साहसी महिलाओं ने एकजुट होकर स्थानीय थाने का घेराव किया और थानाध्यक्ष से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इन महिलाओं ने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और यह हमारी बेटियों, बहनों एवं माताओं के सम्मान पर सीधा आघात है।
महिलाओं ने इसके साथ ही एसडीएम कोटद्वार का भी घेराव कर दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कार्यवाही अनिवार्य है ताकि समाज में महिलाओं की गरिमा सुरक्षित रह सके और अपराधियों में कानून का भय कायम हो सके।