लौह पुरुष सरदार वल्लभ भई पटेल की जयंती के अवसर पर पौड़ी जनपद में दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ,,,।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भई पटेल की जयंती के अवसर पर पौड़ी जनपद में दिलायी गयी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** लौह पुरुष सरदार वल्लभ भई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को देशभर में पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनायी जाती है। राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाने के लिए जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय दिवस की शपथ दिलायी जबकि जिला मुख्यालय के अन्य कार्यालयों, तहसीलों व विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों में सम्बंधित कार्यालयाध्क्षों ने अधीनस्थ कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर ’रन फॉर यूनिटी’, ’रन अगेनेस्ट ड्रग’ व ’रन फॉर आयुर्वेदा’ दौड के माध्यम से एकता का संदेश दिया गया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भई पटेल की जयंती के पूर्वाअसर पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के सभी कर्यालयों में कार्यलयाअध्क्षों द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय पर अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 565 से अधिक देशी रियासतों को एकजुट करके एक अखंड भारत का निर्माण किया व देश की एकता और अखंडता के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर पुलिस व स्वस्थ्य विभाग के सुरक्षित वातावरण में खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पंहुचाने के लिए प्रातः 09 बजे ’रन फॉर यूनिट’ व ’रन अगेनेस्ट ड्रग’ का आयोजन किया गया। कण्डोलिया से खांड्यूसैण फिर वापस कण्डोलिया तक कुल 10 किलोमीटर की इस दौड़ को पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर दिखायी। दूसरी ओर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 शैलेन्द्र रावत की अगुवाई में आयुर्वेद से जुडे लोगो व स्टॉफ के साथ ’रन फॉर आयुर्वेद’ दौड़ का आयोजन किया गया। एकता के साथ-साथ स्वास्थ्य जीवन के लिए आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पंहुचाने के लिए यह दौड़ जिला आयुर्वेकि एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ हुई। जो कि बसअड्डे से माल रोड-ऐजेन्सी चौक होते हुए कार्यालय पंहुचने पर सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, डीपीओ देवेन्द्र थपलियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, जिला क्रीड़ा शिक्षा प्रभारी योगेन्द्र सिंह नेगी, डॉ तनुश्री, डॉ शिवानी, डॉ अनीता रावत, डॉ ऋतु जखमोला सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *