यमकेश्वर: युवा महोत्सव 2024 में आयुष बडोला ने भाषण प्रतियोगिता में किया द्वितीय स्थान प्राप्त,,,।

यमकेश्वर/उत्तराखंड *** युवा महोत्सव कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमकेश्वर ब्लॉक के सभागार में आयोजित की गयी, बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी यमकेश्वर ब्लॉक में खंड स्तरीय युवा महोत्सव 2024 मैं महिला मंगल दल, युवा मंगल दल व इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे आयुष बडोला पुत्र सत्य प्रकाश बडोला ग्राम डांडा दमराडा ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय इंटर कॉलेज यमकेश्वर व गाँव डांडा दमराडा का नाम रोशन किया।
यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने युवा महोत्सव में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दूसरा नंबर हासिल करने पर आयुष बडोला को ट्रॉफी प्रदान करते हुऐ अपना आशीर्वाद के साथ बधाई दिया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कहा की हमें आयुष बडोला की पढ़ाई के साथ साथ में जिस तरह से अपनी लेखनी से समाज की भलाई कर रहा हैं उससे हम अचंभित हैं और हमें उनके इस तरह से कार्य करने पर गर्व महसूस होता हैं। और साथ ही उन्होंने कहा की आयुष यमकेश्वर ही नहीं देश एक दिन नाम रोशन करेगा।
इंटर कॉलेज यमकेश्वर के प्रधानाचार्य मनमोहन रौतेला ने आयुष को बधाई एवं शुभकामनायें दी, साथ ही आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की।।
डांडा दमराडा (आसो दमराडा ) के उप प्रधान राहुल बडोला ने आयुष को बधाई दी, और कहा की आयुष ने अपने विद्यालय के साथ साथ पूरी पंचायत का नाम भी रोशन किया।।