कोटद्वार: हुड़दंग करने वाले 08 युवकों के विरूद्ध पुलिस ने कड़ी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने की दी हिदायत,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 08 युवकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गई।
नाम पता
- सर्वेश्वर प्रसाद (उम्र 38 वर्ष) पुत्र प्रेमचंद, निवासी-तड़ियाल चौक कोटद्वार
- नीरज गोसाई (उम्र 29 वर्ष) पुत्र जयवीर सिंह गोसाई निवासी शिव आर्शीवाद कॉलोनी दुर्गापुरी कोटद्वार
- रोहन चौहान (उम्र 28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र चौहान निवासी पदमपुर सुखरो कोटद्वार
- राहुल सिंह रावत (उम्र 28 वर्ष) पुत्र देव सिंह रावत निवासी किशनपुरी कोटद्वार
- मनीष चौहान(उम्र 26 वर्ष) पुत्र दिलबर सिंह चौहान निवासी नींबू चोड़ कोटद्वार
- अजय जली(उम्र 28 वर्ष) पुत्र श्री भजनलाल जली निवासी शिवपुरी त्रिलोकूराम
- राहुल (उम्र 18 वर्ष) पुत्र सुनील निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार
- सचिन (उम्र 22 वर्ष) पुत्र राम मोहन निवासी प्रजापति नगर कोटद्वार