कोटद्वार:भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राकेश कुमार अग्रवाल को ‘महात्मा ज्योतिबा फूले स्मृति राष्ट्रीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन कोटद्वार की एक मीटिंग नजीबाबाद रोड कोटद्वार स्थित एक वेडिंग पॉइंट में हुई , जिसमे कोटद्वार में हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राकेश कुमार अग्रवाल को महात्मा ज्योतिबा फूले स्मृति राष्ट्रीय सम्मान 2024 से मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक महन्त दलीप सिंह रावत, अकादमी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर व डॉ. मनोज कुमार महानिदेशक राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान विकास अकादमी भारत सरकार के हाथों सम्माननित किये जाने पर हर्ष ब्यक्त किया गया । साथ ही महेन्द्र अग्रवाल को वरिष्ट नागरिक संगठन कोटद्वार का सर्व सहमति से तीसरी बार कोषाध्यक्ष बनाने पर उनको बधाई दी गई एवं संगठन के सदस्य आदित्य अग्रवाल को सामाजिक लियो कल्ब का प्रथम अध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई। विनोद अग्रवाल ने कहा कि राकेश अग्रवाल पिछले 46 वर्षो से समाज सेवा से जुडे़ हुऐ है और वो सम्मान के अधिकारी है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता महेन्द्र अग्रवाल ने की। एवं सचालन रामप्रसाद जिंदल ने किया। बैठक में गोपाल बंसल, विनोंद अग्रवाल, अनिल सिंघल, गोविन्द राम गुप्ता, विनित जिंदल आदि ने भागीदारी की।