वन विभाग किसानों को हित में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है : सुखपाल शाह (पूर्व पार्षद)
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल ***वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के जंगल से सटे हुए परिवार आज वन विभाग के लैंसडाउन वन प्रभागिय अधिकारी नवीन पंत से निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह की नेतृत्व में मुलाकात की वन विभाग के DFOको जंगली जानवरों के बारे में जानकारी दी तथा सुरक्षा दिवाल बनाने की मांग की जंगल से सटे हुए परिवारों आए दिन जंगली जानवरों से का बहुत खतरा बना हुआ है खड़ी धान आदि की फसल जंगली हाथी, सूअर, बंदर, आदि फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा जान माल का भी डर बना रहता है निवर्तमानपार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि 2002 में पूर्व प्रधान वेद प्रकाश को जंगली हाथी ने उन्हें के खेत में मार दिया था उसके बाद पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने पावर फेंसिंग लगी थी फिर वन मंत्री हरक सिंह रावत को भी प्रस्ताव दिया था उसके बाद स्थानीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को भी प्रस्ताव दिए थे मगर वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की प्रतिनिधिमंडल ने वन अधिकारी से कहा कि गांधी बंदूक, गंधक पोटाश, पटाखे जंगल से सटे हुए किसान परिवारों को दिया जाए ताकि पटाखे आदि जलाकर जंगली जानवरों को खेत से भगाया जा सके मगर वन अधिकारी नवीन पंत ने साफ-साफ दीवाल बनाने व गांधी बंदूक ,गंधक पोटाश, पटाखे देने से इनकार कर दिया कहां की इसमें बहुत ज्यादा बजट आएगा हम नहीं दे सकते हैं यह व्यवस्था किसान खुद करें एक और जहां भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी किसानो की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं किसानों के हित में चल रहे हैं वहीं वन विभाग किसानों को हित में बिल्कुल खड़ा नहीं हो पा रहा है यहां तक वन विभाग ने किसानों का सहयोग करने से हाथ खड़े कर दिए हैं कहां किया कि जानवर उत्तर प्रदेश से जिला बिजनौर से आते हैं पार्षद शाह ने कहा यदि कोई जंगल से चुगान के रूप में थोड़ा रेता बजरी लता है तो 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया जाता है यदि जंगली जानवर किसानोके कई कई बीघा खेत खड़ी धान गेहूं की फसल नुकसान करता है तो मुवाजा के तौर पर₹1000 या ₹1200 मिलता है वन विभाग के ऐसे भाषा से किसानों में रोष व्यक्त हो रहा है प्रतिनिधि मंडल में रघुवीर सिंह, वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र, जगदीश प्रसाद, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की यदि शीघ्र किसानो की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा