कोटद्वार: मालन नदी में वन विभाग की शह पर हो रहा है अवैध खनन,,,।

कोटद्वार: मालन नदी में वन विभाग की शह पर हो रहा है अवैध खनन,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** भाबर क्षेत्र की मालन नदी में लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत वन विभाग की शह पर खुलेआम गधे व खच्चरों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। बताया जाता है कि लगभग दो सौ से अधिक गधे व खच्चरों द्वारा रेत बजरी का अवैध खनन कर सड़क के किनारे डाला जा रहा है, जहां से खनन माफिया ट्रेक्टर ट्रालियों द्वारा कलालघाटी, हल्दूखाता, मोटाढाक व दुर्गापुरी तक रेत बजरी सप्लाई कर रहे हैं और चांदी बटोर रहे हैं। इसके अलावा खनन माफियाओं द्वारा रात्रि 11 बजे से 3 बजे तक मालन नदी में ट्रेक्टर ट्रालियों से अवैध खनन किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया एक ट्रैक्टर ट्राली के एक हजार से डेढ़ हजार रुपए तक उपभोक्ताओं से वसूल कर रहे हैं। हालांकि 15 जून के बाद बरसात शुरु होने पर नदियों में खनन पूरी तरह बंद रहता है, लेकिन मालन नदी में वन विभाग की कोटद्वार रेंज अधिकारियों की मिलीभगत और शह पर खनन माफियाओं द्वारा गधे व खच्चरों से अवैध खनन कराया जा रहा है। खनन से जुड़े एक खनन माफिया ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि वन विभाग के अधिकारी क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं से साठ-गांठ कर मोटा सुविधा शुल्क वसूल कर राजस्व विभाग को प्रति माह लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *