शहीद रायफल मैन मंदीप सिंह रावत के शहादत दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड स्वयंसेवको द्वारा मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार में अमर बलिदानी मरणोपरांत सेना मैडल शहीद रायफल मैन मंदीप सिंह रावत के शहादत दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया एवं शहीद मंदीप सिंह रावत की स्मृति में रुद्राक्ष पौधे का रोपण भी किया गया।
शाज के सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिये मुख्य अथिति शहीद मंदीप सिंह रावत की माता सूमा देवी एवं दलजीत सिंह (आधार शिला रक्त दान समूह), श्रीमती मंजू देवी, विशिष्ट अतिथि कैप्टन गबर सिंह बिष्ट, सक्षम संस्था के सचिव विपुल उनियाल, संरक्षक विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह नकोटी व मीडिया ग्रुप से मनोज नौडियाल व ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्वयंसेवको द्वारा विजयी प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि कैप्टन गबर सिंह बिष्ट द्वारा शहीद मंदीप रावत को नमन किया गया व शहीद की शहादत पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। प्रत्येक सैनिक का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित होता है । हर किसी को तिरंगा नसीब नही होता । श्री दलजीत द्वारा रक्तदान के महत्व को बताया गया व शहीद जवान के प्रति त्याग संमर्पण व्यक्त किया। ग्रीन आर्मी के कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी द्वारा ग्रीन आर्मी से जुड़े समस्त कियाकलापों को विद्यार्थियों को बताया व समाज में आदर्श स्थापित करने के लिये अपने जवानों की स्मृति को हमेशा स्मरण करने के लिये अपना सहयोग प्रदान करने के विषय पर कहा गया एवं ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष द्वारा समस्त विद्यालय परिवार जनो शहीद मंदीप सिंह रावत के परिवार जनों व कार्यक्रम में विद्यार्थियो ही करने वाले समस्त अतिथि जनो का आभार व्यक्त किया गया ।
एवं अमर शहीद मंदीप सिंह रावत शहादत दिवस पर उनकी स्मृति को इसी प्रकार मनाने के लिये, सभी विद्यार्थियो द्वारा संकल्प लिया गया। एवं शहीद जवान के प्रति किये गये प्रत्येक कार्य उनके बलिदान के प्रति हम सभी की श्रद्धांजलि व्यक्त कर आजीवन स्मरण कर सकते है। व सभी विद्यार्थियों से सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
आज के कार्यक्रम को सफल संम्पन्न करने के लिये ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम् नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी संस्थापक सदस्य स्वयंसेवक ज्योति सजवाण, सत्येन्द्र गुसाई, सुशांत कोहली, शालिनी नेगी, ईशा चौधरी, व समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।