निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने जिलाधिकारी को सिंचाई विभाग द्वारा कार्य न करने को लेकर ज्ञापन दिया,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल को उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से वार्ड नंबर 37 के कार्यों के संबंध में एक ज्ञापन भी प्रेषित किया जिसमें उन्होंने सिंचाई विभाग व ठेकेदार पर आरोप लगाया कि 6 महीने पूर्व तेली स्रोत नाला में किसानो की उपजाऊ भूमि व उच्चतम माध्यमिक विद्यालय की चयनित भूमि व प्रेम नगर कॉलोनी मैं निवास 30 परिवारों के लिए सुरक्षा दिवाल बनाने हेतु सिंचाई विभाग ने टेंडर किया था टेंडर भी खुल चुका था मगर न तो ठेकेदार द्वारा समय पर उक्त नाले में सुरक्षा दिवाल बनाई गई और ना ही सिंचाई विभाग द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई जिससे किसनो की 5 मीटर से 10 मीटर तक उपजाऊ खेत नाले में बह गए व वार्ड 37 के लिए उच्चतम माध्यमिक विद्यालय के लिए चयनित भूमि व करोड़ों की लागत से निर्मित आर टी ओ का ट्रेनिंग सेंटर का काफी हिस्सा तेली स्रोत नाला में भारी बरसात से बह गया यदि समय रहते सिंचाई विभाग द्वारा ठेकेदार से कार्य कराया हुआ होता तो इतना नुकसान नहीं होता इसमें निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से मांग की जनहित में उक्त नाले व उच्चतम माध्यमिक विद्यालय भूमि में सुरक्षा दिवाल बनाई जाए व जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन, कृषक राजेंद्र सिंह चौहान,हरि सिंह रावत,पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह आदि ने मांग की इस अवसर पर स्थानीय किसानों में भी रोष व्यक्त है